Death Penalty in Hindi – फांसी के बारे 14 रोचक तथ्य
फांसी देना और लेना कोई आसान काम नही हैं. किसी को फांसी देते समय कुछ नियम का पालन करना पड़ता हैं इसमें फांसी का फंदा, फांसी देने का समय, फांसी की प्रकिया आदि शामिल हैं. आपने आज तक सिर्फ फिल्मों में ही फाँसी देते देखा होगा लेकिन आज हम आपको Death Penalty (फाँसी) से जुड़ी कुछ ऐसी बातें और सवालों के जवाब बताएंगे जो आपको आसानी से नही मिलेगे.
Q.1 फांसी की सजा सुनाने के बाद जज पेन की निब क्यों तोड़ देते हैं ?
Ans. हमारे कानून में फाँसी की सजा सबसे बड़ी सजा हैं. फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब इसलिए तोड़ दी जाती है क्योकिं इस पेन से किसी का जीवन खत्म हुआ है तो इसका कभी दोबारा प्रयोग ना हो. एक कारण ये भी है कि एक बार फैसला लिख दिये जाने और निब तोड़ दिये जाने के बाद खुद जज को भी यह यह अधिकार नहीं होता कि उस जजमेंट की समीक्षा कर सके या उस फैसले को बदल सके या पुनर्विचार की कोशिश कर सके.
Q.2 फांसी देते वक्त कौन-कौन मौजूद रहते हैं ?
Ans. फाँसी देते समय कुछ ही लोग मौजूद रहते हैं इनमें फांसी देते वक्त वहां पर जेल अधीक्षक, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जल्लाद और डाॅक्टर मौजूद रहते हैं. इनके बिना फांसी नही दी जा सकती.
Q.3 फांसी देने से पहले जल्लाद क्या बोलता हैं ?
Ans. जल्लाद फांसी देने से पहले बोलता है कि मुझे माफ कर दो. हिंदू भाईयों को राम-राम, मुस्लिम को सलाम, हम क्या कर सकते है हम तो है हुकुम के गुलाम.
Q.4 आखिर सुबह के समय सूर्योदय से पहले ही फांसी क्यो दी जाती हैं ?
Ans. फाँसी देना जेल अधिकारियों के लिए बहुत बड़ा काम होता हैं और इसे सुबह होने से पहले इसलिए निपटा दिया जाता है ताकि दूसरे कैदी और काम प्रभावित ना हो. एक नैतिक कारण ये भी हैं कि जिसको फांसी की सजा सुनाई गई हो उसे पूरा इंतजार कराना भी उचित नही हैं सुबह फांसी देने से उनके घर वालो को भी अंतिम संस्कार के लिए पूरा समय मिल जाता हैं.
Q.5 फांसी से पहले आखिरी इच्छा में जेल प्रशासन क्या क्या दे सकता हैं ?
Ans. आखिरी इच्छा पूछे बगैर किसी को फांसी नही दी जा सकती. कैदी की किसी आखिरी इच्छा में परिजनों से मिलना, कोई खास डिश खाना या कोई धर्म ग्रंथ पढ़ना शामिल होता हैं.
Q.6 कितनी देर के लिए फांसी पर लटकाया जाता हैं ?
Ans. फांसी से पहले मुजरिम के चेहरे को काले सूती कपड़े से ढक दिया जाता हैं और 10 मिनट के लिए फांसी पर लटका दिया जाता हैं फिर डाॅक्टर फांसी के फंदे में ही चेकअप करके बताता हैं कि वह मृत है या नहीं उसी के बाद मृत शरीर को फांसी के फंदे से उतारा जाता हैं.
फांसी से जुड़े 6 रोचक तथ्य
1. सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के मुताबिक जिसे मौत की सजा दी जाती है उसके रिश्तेदारों को कम से कम 15 दिन पहले खबर मिल जानी चाहिए ताकि वो आकर मिल सकें.
2. फांसी की सजा पाए कैदियों के लिए फंदा जेल में ही सजा काट रहा कैदी तैयार करता है आपको अचरज हो सकता है, लेकिन अंग्रेजों के जमाने से ऐसी ही व्यवस्था चली आ रही हैं.
3. देश के किसी भी कोने में फांसी देने की अगर नौबत आती है तो फंदा सिर्फ बिहार की बक्सर जेल में ही तैयार होता है इसकी वजह यह है कि वहां के कैदी इसे तैयार करने में माहिर माने जाते हैं.
4. फांसी के फंदे की मोटाई को लेकर भी मापदंड तय है. फंदे की रस्सी डेढ़ इंच से ज्यादा मोटी रखने के निर्देश हैं. इसकी लंबाई भी तय हैं.
5. फाँसी के फंदे की कीमत बेहद कम हैं. दस साल पहले जब धनंजय को फांसी दी गई थी, तब यह 182 रुपए में जेल प्रशासन को उपलब्ध कराया गया था.
6. भारत में फांसी देने के लिए बस 2 ही जल्लाद हैं. ये जल्लाद जिन राज्यों में रहते हैं वहाँ की सरकार इन्हें 3,000 रूपए महीने के देती हैं और किसी को फांसी देने पर अलग से पैसे दिए जाते हैं. आतंकवादी संगठनो के सदस्यों को फांसी देने पर उनको मोटी फीस दी जाती हैं जैसे इंदिरा गांधी के हत्यारों को फांसी देने पर जल्लाद को 25,000 रूपए दिए गए थे.
7. हमारे देश में दुर्लभतम मामलों में मौत की सजा दी जाती है. अदालत को अपने फैसले में ये लिखना पड़ता है कि मामले को दुर्लभतम (रेयरेस्ट ऑफ द रेयर) क्यों माना गया ?
8. Nike कंपनी का स्लोगन “Just Do It” किसी आदमी को फाँसी देते समय अंतिम शब्दों से प्रेरित हैं.
bahut achhi jankari di hai ankit aapne
So nice
Like general knowledge
Jin batoke ki jankari nahi thi wo ankit aapne Dee.
अगर किसी व्यक्ति को फांसी दी जाए और वहां फांसी का फंदा टूट जाए तो उसे रिहा कर दिया जाता है यह भी कानून है भारत में
Kyunki kisi 1 insan ko 2 baar fasi nahi de ja shakti isiliye ushe chhor diya jata hai
Bahut badhiya tha
super bahut acha laga yeh sab pad kr is tarha hme jankari dete rehna Thanx
Bahut badhia General knowledge dia he ankit ji apne.
Very good
Bhai bahut achhi jankari di h aapne
Many many thanks apko
Mera manana h ki ye sit ek din jarur apke nam se jani jayegi
jaankari bahut achha hai.
agar jis ko fassi lag rhi h usse koi bacha le to fir kya hoga…???
Knowledge hub
Kisi ko faasi dyenaa Dukh ki baat hai……lyekin jaankaari mili thanks
mujhe pata nahi tha fansi k douran itna kuch hota h
Is jakari k liye dhanyvaad
Bahut achi jankari mili hame achi jankari dene ke liemera ankit ji ko bahut bahut dhanyawad..
Bahut ache likhe…!!!
really gazab bro
Really , it’s is amazine knowledge and fact for every one , must read it,…
OMG bahut hi achhi information hai. Keep posting
Isk baare me mujhe koi jankari ni thi thnks jankari dene k liye Ankit ji
Nice quote sir ji
Apne ak miss kya hai agar kiso ko fansi ki saja sunai bi gayi ho to indian president interfere karke fansi ki saja end karva skta hai ya umrakaid ki saja karva skta hai
Sir plz inke bareme bhi information de.
Jacky chan, jet li, Donnie yen, Fidel kastro
i like it
Given very good knowledge
Thanks bro
Nyccccc
Awsm post
Very right, you are a good man of service for Hind and Hindi, thanks