History of 19 June in Hindi
19 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 19 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 170वाँ (लीप वर्ष में 171वाँ) दिन है. वैसे तो 19 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन 1910 में वाशिंगटन में पहला ‘Fathers Day’ मनाया गया था, इसे मनाने का असल मकसद विश्वभर में पिता को सम्मान देना था।
2. आज ही के दिन ‘त्रिनिदाद और टोबैगो’ में ‘Labour Day’ मनाया जाता है. यह 1973 में मनाना शुरू किया गया था।
3. 1623 में आज ही के दिन फ़्रांसिसी गणितज्ञ, भौतिकज्ञ ‘ब्लेज़ पास्कल’ का जन्म हुआ था, पास्कल किशोरावस्था में ही गणना करने वाली मशीन की रचना में जूट गए और महज़ 3 साल में ही 50 मॉडल तैयार कर डालें, इसीलिए उन्हें आधुनिक कैलक्यूलेटर का जनक कहा जाता है और पास्कल ने ही आधुनिक प्रोबेबिलिटी के सिद्धांत को भी रचा था जिसे हम और आप कॉलेज में पढ़ रहे है या पढ़ चुके है. 1662 में 39 साल की उम्र में पेट के ट्यूमर से पास्कल की मौत हो गई थी।
4. 1922 में आज ही के दिन डेनमार्क के मशहूर नाभिकीय भौतिक विज्ञानी ‘आजे नील्स बोर’ का जन्म हुआ था. इन्हें 1975 में फिजिक्स में नोबेल पुरुस्कार दिया गया था. इनके पिता ‘नील्स बोर’ भी नोबेल पुरूस्कार विजेता थे।
5. 1945 में आज ही के दिन कई साल कैद और घर में नजरबंद रहने के बाद भी दुनिया में आजादी का प्रतीक बनकर उभरीं म्यांमार(बर्मा) की ‘आंग सान सू’ की का जन्म हुआ था. इन्हें 1991 में शांति का नोबेल पुरस्कार भी दिया गया।
6. 1947 में आज ही के दिन मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक ‘सलमान रश्दी’ का जन्म हुआ था, सन् 1981 में प्रकाशित हुई उनकी किताब ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ के लिए उन्हें ‘बुकर प्राइज’ से सम्मानित किया गया था।
7. 1961 में आज ही के दिन कुवैत को इंग्लैंड से आज़ादी मिली थी. आपको शायद मालूम न हो लेकिन कुवैती दीनार दुनिया की सबसे मूल्यवान मुद्रा है।
8. 1966 में आज ही के दिन मुंबई के कार्टूनिस्ट बालासाहेब ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में नारियल फोड़कर ‘शिवसेना’ पार्टी की स्थापना की थी।
9. 1970 में आज ही के दिन इंडियन नेशनल कॉग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष ‘राहुल गांधी’ का जन्म हुआ था, वे हाल में अमेठी से लोकसभा सदस्य है।
10. 1978 में आज ही के दिन अंग्रेज क्रिकेटर ‘इयान बॉथम’ क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होनें एक ही टेस्ट मैच की एक ही पारी में शतक बनाकर 8 विकेट लिए।
11. 1985 में आज ही के दिन अभिनेत्री ‘काजल अग्रवाल’ का जन्म हुआ था, काजल ने करियर की शुरुआत तमिल, तेलुगु फिल्मों से की और अब वह बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी है. आपको बता दें, कि काजल को साउथ फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड में 4 बार नामांकित किया जा चुका है।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 19 जून का इतिहास / 19 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 19 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।