History of 16 July in Hindi
16 जुलाई का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 16 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 197वाँ (लीप वर्ष में 198वाँ) दिन है. वैसे तो 16 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन ‘World Snake Day’ मनाया जाता है. इसकी शुरूआत 1967 में टेक्सास में की गई थी।
2. 1439 में आज ही के दिन इंग्लैंड में बीमारी फैलने के डर से ‘किस’ करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
3. 1909 में आज ही के दिन मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और नेता ‘अरूणा आस़फ अली’ का जन्म हुआ था. अरूणा को 1964 में ‘लेनिन शांति पुरस्कार’, 1992 में भारत के दूसरे सबसे बड़े सम्मान ‘पद्म विभूषण’ और 1997 में मरणोप्रांत भारत के सबसे बड़े सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया।
4. 1935 में आज ही के दिन अमेरिका के ओकलाहोमा में ‘पहला पार्किंग मीटर’ लगाया गया था. 1940 तक अमेरिका के शहरों में लगभग डेढ़ लाख पार्किंग मीटर लगाए जा चुके थे।
5. 1945 में आज ही के दिन दुनिया के पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण हुआ. इसे मैनहैटन प्रोजेक्ट का नाम दिया गया था. इस परीक्षण को अमेरिका के न्यू मैक्सिको में किया गया था।
6. 1968 में आज ही के दिन भारत के जाने-माने हॉकी खिलाड़ी ‘धनराज पिल्लै’ का जन्म हुआ था. 3 ओलंपिक, 3 वर्ल्ड कप और 4 एशियाई खेलों में भाग लेने वाले पिल्लै एकमात्र खिलाड़ी है।
7. 1969 में आज ही के दिन अमेरिका ने सबसे पहले चाँद पर उतरने वाला ‘Apollo-11’ यान धरती से रवाना किया था. इसे देखने के लिए 10 लाख लोग इकट्ठा हुआ थे. इस यान में नील आर्मस्ट्रांग, माइकल कॉलिन्स और एडविन एलड्रिन मौजूद थे. ठीक 4 दिन बाद 20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग चाँद पर कदम रखने वाले पहले इंसान बने।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 16 जुलाई का इतिहास / 16 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 16 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।