Amazing English Facts in Hindi – अंग्रेजी भाषा के बारे में 45 रोचक तथ्य
Contents
भारत में तो ये हाल है कि 2 लाइन अंग्रेजी में बोल दो. पता नही सामने वाले उसे क्या समझने लगते है. आज हम आपको इसी english language के बारे में डिटेल से बताने जा रहे है ये पोस्ट थोड़ी लंबी खींच सकती है. So Let’s begin…
1. अंग्रेजी भाषा में लगभग 8 लाख शब्द है जो संस्कृत भाषा के बाद सबसे ज्यादा है.
2. भारत में अब किसी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा लोग english बोलते और समझते है.
3. इंग्लिश डिक्शनरी में लगभग हर 2 घंटे में एक नया शब्द जोड़ा जाता है. साल में करीब 4000 शब्द. English की पहली dictionary 1755 में लिखी गई थी.
4. English करीब 67 देशों की official language हैं. साथ में यह हवाई जहाजों की भी भाषा है मतलब, जितनी भी international flights के पाइलट होते है उनको इंग्लिश आनी ज़रूरी हैं.
5. अंग्रेजी भाषा में इतिहास में आज तक जितना भी लिखा गया है उसके 90% में केवल 1,000 शब्दों का प्रयोग हुआ है.
6. इंग्लैंड से ज्यादा english बोलने वाले लोग नाइजीरिया में है.
7. यदि आप गिणती को english में लिखना शुरू करे (जैसे:- One, two, three, four…) तो 1 billion (1 अरब) तक पहुंचने से पहले कही भी B letter नही आएगा.
8. English language में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला letter ‘E’ है (1 in 8 words). और सबसे कम इस्तेमाल होने वाला शब्द ‘Q’ है (1 in 510 words). वही सबसे ज्यादा शब्द ‘S’ letter से शुरू होते हैं.
9. Dutch और West Flemish language, English भाषा के सबसे नजदीक हैं.
10. अंग्रेजी भाषा में ‘Happy’ शब्द ‘Sad’ से 3 गुना ज्यादा यूज़ होता है.
11. आज से 450 साल पहले अंग्रेजी भाषा में orange colour के लिए कोई शब्द नही था.
12. दुनिया के सभी कंप्यूटरों में stored 80% जानकारी अंग्रेजी में है.
13. एक आम इंसान की शब्दावली में 5 से 6 हजार शब्द होते है जबकि शेक्सपीयर की शब्दावली में 29000 शब्द थे. और एक अफ्रीकन हरे तोते की शब्दावली में 200 शब्द होते है.
14. Data Scientists ने अंग्रेजी भाषा में सबसे खुशी का शब्द ढूंढने के लिए 10,222 शब्दों को Analyzed किया. सबसे खुश शब्द है ‘laughter’.
15. noon (दोपहर) शब्द 3 बजे के लिए प्रयोग किया जाता है.
16. ‘Forty’ इकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one’ के alphabetical order से उल्ट है.
17. अंग्रेजी का सबसे छोटा complete sentence जो सिर्फ एक शब्द का है वह है “Go”.
18. अंग्रेजी भाषा में सबसे ज्यादा परिभाषाओं (definations) वाला शब्द है “Set”. आप यकीन नही करेंगे इस अकेले शब्द की करीब 464 definations हैं.
19. ‘Widow‘(विधवा) इंग्लिश भाषा का इकलौता ऐसा स्त्री लिंग है जो कि अपने पुरूष लिंग(widower) से छोटा है.
20. ‘Swims’, ‘Malayalam’, ‘Liril’, ‘Madam’ एक ऐसा शब्द है जिसे ऊपर से नीचे पलटने पर भी यह वैसा ही रहेगा. ऐसे शब्द ‘Ambigrams‘ कहलाते हैं.
21. Keyboard की एक ही लाइन से टाइप होने वाला सबसे लम्बा शब्द ‘TypeWriter’ है. इसके बाद “proprietor”, “repertoire”, और “perpetuity” हैं.
22. Alphabetical order (A to Z लगातार) में लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द ‘Aegilops’ है (यह पौधों का एक टाइप होता है). वही reverse alphabetical order (Z to A लगातार) में लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द ‘Spoonfeed’ है (इसे चम्मच कहते है)
23. अंग्रेजी भाषा का सबसे लंबा शब्द “Pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis” जो 45 letters का है. इसका अर्थ यह है कि ये धूल मिट्टी में सांस लेने के कारण होने वाली फेफड़ो की बीमारी ‘Silicosis’ को बताने का लंबा तरीका हैं.
24. इस वक्त अंग्रेजी में केवल 3 शब्द है जो gry से खत्म होते है: Hungry, Angry and Hangry (इसे पिछले साल ही oxford dictionary में जोड़ा गया है).
25. ‘The quick brown fox jumps over the lazy dog’. ऐसे sentence को ‘pangram’ कहा जाता है, इसमें english language के 26 के 26 letters आ जाते है. Typewriter and keyboard को टेस्ट करने के लिए इसी वाक्य का प्रयोग किया जाता है.
26. अंग्रेजी में बिना vowels (a, e, i, o और u) के सबसे लंबा शब्द है ‘Twyndyllyng’. यह आम बोल-चाल में प्रयोग नही होता. इसका अर्थ है ‘जुँडवा’.
27. यदि पूरी इंग्लिश भाषा की बात की जाए तो ‘Pronunciation’ सबसे ज्यादा गलत उच्चारित होने वाला शब्द है.
28. हमारे पास 7 letter का “therein” एक ऐसा शब्द है जिसमें बिना छेड़छाड़ किए 10 नए शब्द बन जाते है: the, there, he, in, rein, her, here, ere, therein, herein. ☺
29. इंग्लिश में 9 letters का ‘Startling’ एक ऐसा शब्द है जहाँ हम एक समय पर एक letter पर हटाएंगे तो नया शब्द बन जाएगा.
30. पूरी अंग्रेजी भाषा में “bookkeeper” “bookkeeping” and “committee” ही तीन ऐसे शब्द है जिनमें 3 बार दोहरे अक्षर आते है. (Note: without hypen -).
31. आज की इंग्लिश में ‘Dreamt’ ही ऐसा इकलौता शब्द है जो mt से खत्म होता है.
32. अंग्रेजी का ‘queue’ शब्द ही इकलौता ऐसा शब्द है जिसके यदि पिछले 4 अक्षर भी हटा दिए जाए तो इसका उच्चारण वही (कीऊ) रहता है.
33. पूरी इंग्लिश में केवल “Hydroxyzine” ही ऐसा शब्द है जिसमें X, Y और Z तीनों लगातार आते है.
34. “Police police Police police police police Police police.” यह एक सही वाक्य है. क्योंकि police एक noun और verb दोनों है.
35. ‘Subdermatoglyphic’ ऐसा सबसे लंबा अंग्रेजी शब्द है जिसे बिना अक्षर दोहराए लिखा जा सकता है इसमें 17 letter है. यह उंगलियों की त्वचा की निचली परत का चिकित्सिय नाम है. इसके बाद ‘uncopyrightable’ ऐसा आसान शब्द है जिसमें एक भी अक्षर दुबारा नही आता. ये उससे थोड़ा छोटा है इसमें 15 letter है. यह ऐसी चीज़ को दर्शाता है जिसे काॅपीराइट नही किया जा सकता.
36. ‘Indivisibility’ ऐसा शब्द है जिसमे केवल 1 vowel आता है वो भी 5 बार.
37. ‘September’ नौवां महीना है और केवल यही ऐसा महीना है जिसके नाम में भी 9 letters आते है और ये month भी 9th है. इसके अलावा ‘Four’ इकलौती ऐसी संख्या है जिसके अक्षरो की गिणती इसके जितनी ही है.
38. एक साँस में बोला जाने वाला सबसे लम्बा शब्द ‘sereeched’ है.
39. ‘i’ और ‘j’ के ऊपर जो dot होता है उसे ‘tittle’ कहा जाता है.
40. अंग्रेजी भाषा का सबसे पुराना शब्द है ‘Town’. मूल रूप से यह पुरानी इंग्लिश से लिया गया है लेकिन फिर भी इसकी defination बिल्कुल same है.
41. ‘Underground’ इकलौता ऐसा शब्द है जो ‘und’ से शुरू और समाप्त होता है.
42. English में केवल दो ही ऐसे शब्द है जिन्मे पाँचो vowels अक्षर क्रमांक में हैं-‘abstemious‘(संयमी) और ‘facetious‘(मजाकिया).
43. “OK” शब्द की खोज 1839 में हुई थी. जब एक न्यूज़पेपर ने मजाक-मजाक में Oll Korrect को ok लिख दिया था. दरअसल, उस समय गलत स्पेलिंग लिखने का फैशन था और लोग All Correct की जगह Oll Korrect लिख रहे थे. यही से OK शब्द बना.
44. हम कई बार खुद भी कहते है या लोगों को भी कहते सुना होगा, कि क्या ‘moment’ था यार… एक पल के लिए ही सही लेकिन उसे वापिस ला दो.. etc. लेकिन वास्तव में ये moment कितना लंबा होता है ? दरअसल, 1 पल यानि moment, 90 second लंबा होता है.
45. अंग्रेजी भाषा का ये सबसे मुश्किल टंग ट्विस्टर है “sixth sick sheik’s sixth sheep’s sick”. इसे अपने दोस्तों पर भी आजमाएँ और देखे की कौन बिना गलती किये बार-बार बोल पाता है.
कुछ चीजों के English meaning जिन्हें पढ़कर आप ग़ज़बहिंदी के फैन बन जाओगे.
- जब हम किसी को दिमाग में नंगा करते है तो उसे ‘Apodyopsis’ कहते है.
- बूँदो से बचने के लिए जब कही पर आश्रय मिलता है तो उसे ‘Ombrifuge’ कहते है.
- मन में एक सवाल उठा और आपने तुरंत अंदर ही अंदर खुद को उसका जवाब दे दिया तो उसे ‘Sermocination’ कहते है.
- पत्तों से टकराकर जब हवा शोर करती है तो उसे ‘Psithurism’ कहते है.
- अपने ही बाल खुद काटने को ‘Self-tonsorialism’ कहते है.
- आइसक्रीम या कुछ ज्यादा ठंडा खाने पर जो सिर में दर्द होता है तो उसे ‘Sphenopalatine ganglioneuralgia’ कहते है.
- किसी समझौते या डील के बाद जब दो आदमी हाथ मिलाते है तो उसे ‘Famgrapsing’ कहते है.
- नया अंडरवियर पहनने के बाद जो uncomfortable feeling आती है उसे ‘Shivviness’ कहते है.
- दूर तक चलने के बाद टांगो में जो दर्द महसूस किया जाता है उसे ‘Hansper’ कहते है.
- जिसके चूतड़ो पर ज्यादा बाल होते है उसे ‘Dasypygal’ कहते है और सुंदर कूल्हों को ‘Callipygian’ कहते है.
- गाली देने के बाद मन को जो संतुष्टि मिलती है उसे ‘Lalochezia’ कहते है.
- केले को छिलने पर उसके अंदर से जो लंबी-सी पतली-सी लकीरें उतरती है तो उसे ‘Phloem bundles’ कहते है.
- आपकी नाक के बिल्कुल नीचे होंठो पर जो दो लकीरों की नाली सी बनी हुई है उसे ‘Philtrum’ कहते है.
- इंजेक्शन लगने या कुछ चुभने पर जो फीलिंग आती है उसे ‘Paresthesia’ कहते है.
- ऐसी लिखाई जो पढ़ी नही जाती, जैसे: डाॅकटरो की लिखाई. तो उसे ‘Griffonage’ कहते है.
- पेंसिल के पीछे जो धातु वाला भाग होता है उसे ‘Ferrule’ कहते है.
- मोमबत्ती के जले हुए और यूज किए हुए भाग को ‘Snaste’ कहते है.
- जूतों की डोर के सिरे पर जो प्लास्टिक होती है उसे ‘Aglet’ कहते है.
- हमारी दोनो आइब्रो के बीच जो जगह होती है उसे ‘Glabella’ कहते है.
- Tommorow के बाद जो अगला दिन आता है उसे “Overmorrow” कहते है.
Keyboard में सारे अक्षर लगातार क्यूँ नही लिखे गए ? इस पर ए के बाद बी और फिर सी और डी दिखना चाहिए था.
यदि अंग्रेजी भाषा के keyboard के इतिहास पर नजर डाली जाए तो कीबोर्ड का जो डिजाइन हम आज प्रयोग करते है वह 1873 में ‘Christopher Sholes’ द्वारा typewriter के लिए तैयार किया गया था. उस समय वो अक्षर एक तरफ लगाए गए थे जो ज्यादा प्रयोग होने थे और वो एक तरफ जो कम प्रयोग होने थे. दरअसल, टाइपराइटर मैकेनिकल ईनपुट पर काम करता है इसमें जिस अक्षर की कुँजी दबाई जाती है उसी अक्षर की धातु की पट्टी कागज पर जाकर लगती है तब अक्षर छपता है. पहले टाइपराइटर के कीबोर्ड पर अक्षर लगातार लिखे गए थे जैसे: A, B, C, D. लेकिन ऐसा करने से कुँजिया जाम होने लगी. मतलब, आपस में फंस जाती थी. जिससे गलती होने के चांस बढ़ गए और टाइपराटर में बैकस्पेस का भी बटन नही होता. अगर एक बार गलती हो जाती तो पूरा कागज दोबारा टाइप करना पड़ता. इसलिए बहुत ही ग़ज़ब ढंग से शाॅल्स ने आज वाला कीबोर्ड तैयार किया. जिसमें कुँजियों के आपस में फंसने की संख्या ना के बराबर हो गई. जो अक्षर बहुत ज्यादा प्रयोग होते थे जैसे: E और I. उन्हें एक निश्चित राॅड पर बीच में लगाया गया. जबकि जो अक्षर कम प्रयोग होने थे जैसे: Z और X. उन्हें एक निश्चित राॅड पर कोने में लगाया गया. आज वाले कीबोर्ड को QWERTY keyboard कहा जाता है. इसकी पहली लाइन के पहले छः अक्षर से मिलकर इसका नाम qwerty पड़ा था.
उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट अंग्रेजी भाषा के बारे में रोचक जानकारी / Facts About English Language in Hindi पसंद आई होगी।
Itni lambi post ko padh ke man hi man khush hokar ankit ko dhanywad dene ko ” Dundopadosia” kahte hai. Haha kamaal 🙂
आश्चर्य हुआ इतनी अच्छी जानकारी पाकर और आश्चर्य हुआ सिर्फ एक कमेंट
asi nyi nyi cheje ijad kha se krte ho
kbhi sune nhi ase words kese kr lete ho