History of 22 June in Hindi
22 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 22 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 173वाँ (लीप वर्ष में 174वाँ) दिन है. वैसे तो 22 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन ईरान में ‘National Guild Day’ मनाया जाता है, इस दिवस को देश के आर्थिक विकास और राजनीतिक जीवन ने मंडलियों की भूमिका पर ज़ोर देने के लिए स्थापित किया गया था।
2. आज ही के दिन ‘El Salvador’ देश में ‘Teachers’ Day’ मनाया जाता है
3. 1633 में आज ही के दिन ‘गैलीलियो गैलिली’ को रोमन कैथोलिक न्यायालय द्वारा अपने ही घर मे नज़रबंद रहने की सज़ा सुनाई गई थी, उन्हें इस सजा की वजह उनकी थ्योरी थी जिसमें उन्होंने ये बताया था कि पृथ्वी और सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते है. उस समय इस थ्योरी को माना जाता था की सूर्य और सभी ग्रह पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं
4. 1832 में आज ही के दिन अमेरिकी अविष्कारक और डॉक्टर ‘John Ireland Howe’ ने पिन बनाने वाली मशीन का पेटेंट रजिस्टर कराया था, उस समय पिन को केवल हाथ से बनाया जा सकता था. इसके बाद 1835 में हॉव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनी जो हर रोज़ 70,000 पिन बना लेती थी।
5. 1932 में आज ही के दिन मशहूर खलनायक ‘अमरीश पुरी’ का जन्म हुआ था. मदन पूरी के छोटे भाई अमरीश ने 1984 में बनी इंडियाना जॉन्स एंड टेम्पल ऑफ डूम में मोलाराम की भूमिका निभाई जो काफी चर्चित रही, इस भूमिका का असर उन पर कुछ ऐसा पढ़ा कि उन्होंने हमेशा के लिए गंजा रहने का फैसला किया।
6. 1941 में आज ही के दिन जर्मन सेना ने सोवियत संघ पर तीन दिशाओं से धावा बोल दिया था, सोवियत संघ इस हमले के लिये तैयार नही थे, इस हमले में जर्मनी ने करीब 30 लाख सैनिक, 3000 टैंक, 3000 विमान और 7000 बंदूके इस्तेमाल की थी, लेकिन सोवियत संघ की 90 लाख रेड आर्मी के आगे जर्मनी की निर्णायक हार हुई।
7. 1944 में आज ही के दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ‘फ्रेंक्लिन रूज़वेल्ट’ ने सेवानिवृत्त सैनिको को कई सुविधाओ और भत्ते के कानून पर हस्ताक्षर किए, इसके तहत सैनिको को बेरोजगारी भत्ता, घर, खेत और व्यापार के लिए काम ब्याज पर ऋण मिल सकता था, इस कानून का काफी विरोध भी हुआ।
8. 19,50 में आज ही के दिन हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता टॉम अल्टर का जन्म हुआ था उन्होंने अपने जीवन में 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया और गोरा रंग होने की वजह से ज़्यादातर में अंग्रेजों की भूमिका निभाई।
9. 1981 में आज ही के दिन संगीतज्ञ जॉन लेनन के हत्यारे ने अपना गुनाह कुबूल किया था. उनकी हत्या 40 वर्ष की आयु में उनके घर पर गोलियां दागने से हुई थी. गुनाह कबूलने के बाद मार्क चैपमैन को 20 साल की सजा सुनाई गई थी।
10. 2009 में आज ही के दिन कोडक कंपनी ने कोडाक्रोम फ़िल्म की बिक्री बंद करने की घोषणा की, ऐसा इसलिए क्योकि डिजिटल फोटोग्राफी की वजह से 74 साल से चल रही कोडाक्रोम फोटोग्राफी को काफी नुकसान हुआ था।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 22 जून का इतिहास / 22 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 22 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।