History of 28 July in Hindi
28 जुलाई का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 28 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 209वाँ (लीप वर्ष में 210वाँ) दिन है. वैसे तो 28 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन 1821 में ‘पेरू’ को स्पेन से आज़ादी मिली थी. इसलिए आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
2. आज के दिन ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1992 में हुए ब्राजील में हुए पृथ्वी सम्मेलन में की गई थी इस सम्मेलन में 174 देशो में हिस्सा लिया था।
3. आज के दिन ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ मनाया जाता है. इसे मनाने की शुरूआत 2010 में हुई थी. इसे इसलिए मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन 1925 में हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज और इसे मात देने वाले टीके की खोज करने वाले ‘बारूच सैमुअल ब्लूमबर्ग’ का न्यूयॉर्क में जन्म हुआ था. इस उपलब्धि के लिए 1974 में इन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
4. 1907 में आज ही के दिन लंच बॉक्स बनाने वाले ‘अर्ल टपर’ का अमेरिका में जन्म हुआ था।
5. 1914 में आज ही के दिन ऑस्ट्रिया-हंगरी के सर्बिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा के साथ ’प्रथम विश्व युद्ध’ की शुरूआत हुई थी. इस युद्ध का कारण था आस्ट्रिया के उत्तराधिकारी और उनकी पत्नी की हत्या. 52 माह तक चले इस युद्ध में 90 लाख से अधिक सैनिक मारे गए और 11 नवंबर, 1918 को यह युद्ध समाप्त हो गया।
6. 1946 में आज ही के दिन ‘सिस्टर अल्फोंसा’ का केरल में निधन हुआ था. अल्फोंसा को 2008 में संत की उपाधि प्रदान की गई थी, संत का दर्जा पाने वाली वह पहली भारतीय महिला थी।
7. 2016 में आज ही के दिन मशहूर साहित्यकार ‘महाश्वेता देवी’ का कोलकाता में निधन हुआ था. महाश्वेता देवी पद्मश्री, साहित्य अकादमी, ज्ञानपीठ और मैग्नेसे जैसे पुरस्कारों से सम्मानित साहित्यकार थी. इनकी कई रचनाओं पर फ़िल्म भी बनाई गई।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 28 जुलाई का इतिहास / 28 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 28 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।
Sir mujhe aapki site bahut achi lagti hai
daily k facts padh kr bahut acha lagta hai
aap jo facts ke bare me batate hain vo bahot hi badhiya hote hain bahot kuch naya sikhne ko milta hain