विज्ञान समय-समय पर Myths को तोड़कर उसे चुनौती देता रहता है और हम सबका अन्धविश्वास भी दूर करता है. हम आज आपको ऐसे ही Science Facts बता रहे हैं जिन्हें विज्ञान ने दूर कर सच्चाई को लोगो के सामने रखा हैं.
Science Facts in Hindi
विज्ञान के रोचक तथ्य
1. “Scientist” शब्द पहली बार 1883 में प्रयोग किया गया था।
2. वैज्ञानिको ने ये पता लगा लिया है कि मुर्गी पहले आई या अंडा ? उनके अनुसार अंडे में एक ऐसा प्रोटीन पाया जाता है जो केवल मुर्गी उत्पन्न कर सकती है।
3. वैज्ञानिको द्वारा प्रतिदिन 41 नई प्रजातियाँ खोजी जा रही है।
4. आकाश से गिरी हुई बिजली, सूर्य से 5 गुना ज्यादा गर्म होती है।
5. प्रकाश को आकाशगंगा के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए 100,000 साल का समय लगता है।
6. आपको ये जानकर हैरानी होगी, कि आप बर्फ के टुकड़े से आग शुरू कर सकते है।
7. Ploutonium मनुष्य द्वारा बनाया गया सबसे पहला तत्व है.
8. अगर आप अंतरिक्ष में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही है.
9. ध्वनि हवा से ज्यादा स्टील में लगभग 15 गुना अधिक गति करेगी.
10. जब एक जैट प्लेन की गति 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है तब उसकी लंम्बाई एक परमाणु घट जाती है.
11. जब चाँद बिलकुल आपके सिर पर होता है तो आपका वजन थोड़ा कम हो जाता है.
12. तत्वो की आर्वती सारणी में ‘j‘ अक्षर कही भी नही आता।
13. पारा या क्विक सिल्वर ऐसी एकमात्र धातु है, जो तरल अवस्था में रहती है और इतनी भारी होती है कि इस पर लोहा भी तैरता है।
14. चंद्रमा हर साल हमसे 3.78 cm दूर हो रहा है।
15. नाभिकीय भट्टियों में प्रयुक्त गुरु-जल विश्व का सबसे महँगा पानी है। इसके एक लीटर का मूल्य लगभग 13,500 रुपये होता है।
16. नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.
17. एक मध्यम आकार के बादल का वजन 80 हाथियो के बराबर होता है।
18. धरती एकलौता ऐसा ग्रह है जिसका नाम किसी देवता के ऊपर नही रखा गया और ना ही पुल्लिंग रखा गया है.
19. ऐस्बेस्टस नामक पदार्थ आग में नहीं जलता।
20. शुक्र ग्रह की सतह का तापमान 351 डिग्री से./ 864 डिग्री फे. है, जो किसी भी ग्रह की सतह का सबसे अधिक तापमान है।
21. नार्वे दुनिया का एक ऐसा देश है जहाँ सूरज आधी रात में चमकता है।
22. प्रकाश को धरती की यात्रा करने के लिए सिर्फ 0.13 सैकेंड लगेगें.
अगर आपको ये Science Facts पसंद आए तो इसका अगला भाग भी पढ़े।
Good information
Nice quotes of Hindi ……thanks all
I shocked to know these facts about the science.
I like of all these facts about the science.
gazab yar
मैं यह जानकर उत्साहित हुआ, कि जो काम मैं 2002 से कर रहा हूँ, उससे बढिया काम “गजब हिन्दी” कर रही है.!
वैसे मैं भाषा के स्तर को जिजीविषा के स्तर का परिचायक मानता हूँ!
मैं हमारे देश के लोगों में आध्यात्मिकता की जगह वैज्ञानिकता को प्रतिस्थापित करना जरूरी समझता हूं और इसी पर जोर देते हुए फेसबुक पर काम कर रहा हूँ..!
हिन्दी कोटेशन्स और राजस्थानी कहावतों का बडा संग्रह है, कहावतों के बारे में बहुत सजग हूं! कहावतों के महत्त्व के बारे में
मुझे फ्रांसिस बेसन का कथन बहुत प्रभावित करता है :
The genius Witt and spirit of a nation discovered through it’s proverbs
मैं हिन्दी भाषा के लोकप्रचलित शब्द भंडार को रखैल शब्दावली के हरम के ऱूप में देखता हूँ!
जल्द ही एक बडा आलेख पोस्ट करने जा रहा हूँ.!
मैंने आज ही आप की वेब देखी और प्रभावित हुआ.!
JNU की परंपरा विरोधी गतिविधियों की तुलना कैम्ब्रिज से करते हुए सरल का उदाहरण दिया, लेकिन पोस्ट करने के बाद उसे , duplicate copy बताकर विलुप्त कर दिया गया, प्रयास के बावजूद नहीं मिली! आप कर सकें तो उसे रिस्टोर करके पढें!
समय निकाल कर मेरे पेज पढें , कमेंट पढें. और कीमती राय दें.!
मेरा फेसबुक
ManglaRam Bishnoie at ‘Global Symposium’
mast
shbrbh
अगर बादल इतना भारी होता है तो वो गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध कैसे है?????
ये archimedisprinciple पर आधारित है जैसे ship का तैरना
Hello ankitji all about mechanical engineering agr kuch jnkari jo generally nhi h mech engg k ps use post kigiye thank you
“ग़ज़ब हिन्दी” यथा नाम तथा गुण !
Sex ke bare me bataye
yahan maine wo sare batein padha jo aj tak kitabo mein nhi padha…thank you gazabhindi
Very nice mujhe bhut achcha lagta he science ki chije padne me
Thanks sir
Sir,
Barf se aag kaise jalaya ja sakta hai?
Making Fire With Ice: http://www.instructables.com/id/Making-Fire-With-Ice!/