Amazing facts in hindi
रोचक तथ्य -1
Contents
Amazing facts in hindi: दुनिया रोचक और मजेदार तथ्यों से भरी हुई है पढ़े “Interesting facts in hindi” –
70 से 51 Amazing Facts in Hindi
70. पहली बार चीनी भारत में ही बनाई गई थी.
69. Copy और Paste का आविष्कार अमेरिका के Larry Tesler ने किया था. Thanks Larry!
68. बताना तो नही चाह रहा था, लेकिन बता देता हूँ कि हाॅकी भारत का राष्ट्रीय खेल नही है.
67. लंदन शहर में 86 अरबपति रहते हैं, जो दुनिया के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा हैं.
66. भारत में 100 में से 3 लोग ही Income Tax भरते है.
65. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं.
64. हमारा दिमाग खुद से एक भी चेहरा नहा बना सकता, इसलिए सपने में दिखाई देने वाला हर चेहरा कही न कही देखा हुआ होता है.
63. माइक्रोवेव में पकाई गई पहली चीज पोपकार्न थी.
62. तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता हैं.
61. आपको जानकर हैरानी होगी कि 8 अगस्त तक हम साल 2016 के सभी प्राकृतिक संसाधन प्रयोग कर चुके थे.
60. दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था. वो भी लकड़ी से.
59. प्रिटिंग प्रेस के आविष्कार से पहले लिखते समय Comma , लगाना जरूरी नही था.
58. हर दिन 30 मिनट का व्यायाम आपको 10 प्रतिशत अधिक स्मार्ट बनाता हैं.
57. अगर आप सोचते हुए सोते हैं तो दिमाग नींद में भी सोचता रहता है जिससे आपको जागने पर आराम की फीलिंग नहीं आती और थकावट महसूस होती हैं.
56. गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते हैं.
55. अभी भी जमीन के अंदर इतना सोना है कि अगर धरती पर मौजूद सभी इंसानों में बाँटने लगे तो एक इंसान के हिस्से में 4 किलो सोना आएगा.
54. मनुष्य की आईब्रो हर दो महीने में बदलती रहती हैं.
53. वीर्य में पाए जाने वाले प्रोटीन को महिलाओं की त्वचा के लिए काफी अच्छे बताए जाते हैं.
52. जनसंख्या में एक तिहाई इजाफा अनचाहे गर्भ की वजह से हो रहा हैं.
51. दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे है जिनकी आंखो का रंग हरा हैं.
50 से 30 Amazing Facts in Hindi
50. दुनिया को आईफोन से परिचित कराने वाले स्टीव जॉब्स की कार पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगा.
49. इटली में लोग नये साल पर लाल अंडरवियर को पहनना लकी मानते हैं.
48. गोल्डफिश अपनी आंखे कभी भी बंद नही करती.
47. दुनिया में सबसे ज्यादा रोल्स रॉयस कारे हांग कांग शहर में हैं. इसे सिटी ऑफ रोल्स रॉयस भी कहा जाता हैं.
46. औसतन एक आदमी अपनी ज़िन्दगी के 14 दिन ट्रैफिक सिग्नल पर बिता देता हैं.
45. ये केवल एक मिथ है कि पहले साल कोका कोला की सिर्फ 25 बोतलें बिकी थी. दरअसल, पहले साल कोका कोला की 25 बोतलें नही बल्कि 25 gallons syrup बिका था और इनकी हर रोज 9 गिलास की सेल होती थी.
44. रमन मैगनेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता हैं.
43. भारत में हर साल अमेरिका से दोगुने इंजीनियर बनते हैं.
42. पैदल चलते समय लगभग 10% टाईम हमारी आंखे बंद रहती हैं.
41. अगर आप मकड़ी को जलाओगे तो वह बारूद की तरह फट जाएगी.
40. नाश्ते में चाॅकलेट केक खाने से आपका वजन बहुत जल्दी कम होता हैं.
39. दुनिया में हर 60 आदमियों पर एक AK-47 हैं.
38. एक हिप्पोपोटेमस अपना मुँह 180° तक खोल सकता हैं.
37. हमारे शरीर का कंकाली ढांचा 35 साल की उम्र तक बढ़ता रहता हैं.
36. दुनिया में 6800 अलग-अलग भाषाएँ हैं.
35. अब तक दुनिया में कोई भी कुत्ता 29 साल से ज्यादा जीवित नही रह पाया हैं.
34. बुद्धिमान लोग सामान्य लोगों की तुलना में बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.
33. महिलाओं में अक्सर आयरन की कमी हो जाती है लेकिन अगर आप हरी मिर्च खाने के साथ रोज खाएंगी तो आपकी यह कमी भी पूरी हो जाएगी.
32. एक इंसान लगभग 6 सैकेंड तक जम्हाई लेता हैं.
31. दुनिया में घूमने के लिए पसंद किये जाने वाले शहरों में पेरिस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं.
30 से 1 अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी
30. इंसानी शरीर की चमड़ी को अगर समतल फैलाया जाए तो यह 20 स्काॅयर फ़ीट जगह को घेर लेगी.
29. दिन में एक बार चांदी के ग्लास में पानी ज़रूर पीएं. इससे गुस्सा कम आता हैं.
28. मिस्त्र के पिरामिडों का वास्तविक रंग सफेद था. समय के साथ उनका रंग मटमैला हो गया.
27. सिनेमा के पर्दे पर पहला KISS, 1927 में ‘Wings‘ मूवी में किया गया था.
26. पादने से शरीर का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता हैं.
25. काले रंग के लोगो को कम दिल का दौरा पड़ता हैं.
24. आप चौंक जायेंगे जब आप देखेंगे कि कोका कोला का इस्तेमाल टायलेट धोने में भी किया जा सकता है.
23. आपके पेट में एक दुसरा दिमाग होता है जिसे एनट्रेरिक नर्वस सिस्टम कहते हैं। इसी से अंग्रेजी में अक्सर कही जाने वाली लाइन ‘गट फीलिंग’ आती है.
22. महिलाएं सामान्य तौर पर ऐसे सवाल पुछती हैं जिनके जवाब उन्हें पहले से पता होते हैं, इसलिये बेहतर होगा कि आप सच ही कह दें.
21. ज्यादा सोचना एक किस्म की निराशा की तरफ बढता है और आप खुद को सामाजिक और भावनात्मक तौर पर अकेला पाते हैं.
20. ऑस्ट्रेलिया की खोज जेम्स कुक ने की थी.
19. आप जिस लिफ्ट में हैं और वो नीचे गिर रही है तो आप लिफ्ट के बीच में लेटकर खुद को बचाएं.
18. जब आप झूठ बोलते है आपकी नाक गर्म हो जाती है.
17. अगर आप किसी को पहले से संदेश भेजते हैं तो 90 प्रतिशत संभावना है कि वो इंसान आप में रुचि नहीं रखता है.
16. होमोसेक्सुएलिटी को स्वीडन में 1979 तक एक बीमारी समझा जाता था.
15. बिल्लियां अपने चेहरे को अगर किसी चीज से घिसती हैं तो उसका मतलब है कि वो उसे अपनी चीज समझती हैं.
14. अगर आप हेडफोन का एक घंटे तक इस्तेमाल करते हैं इसका मतलब होता है कि आपके कानों में बैक्टिरिया 700 गुना तक बढ गये हैं.
13. न्यूयॉर्क शहर का निक नेम बिग एप्पल है.
12. नोट कागज का नहीं बल्कि कॉटन का बनता है.
11. अगर आप किसी से सेक्स करना चाहते है तो आपकों उनसे झूठ बोलने में मुश्किल होगी.
10. गुदगुदी प्राचीन चीन में प्रताड़ित करने का एक तरीका था क्योंकि इसके कोई निशान नहीं छूटते.
9. दिन में सपने देखना आपके दिमाग के लिये फायदेमंद होता है। इससे आप रचनात्मक बनते हैं.
8. 80 प्रतिशत लोग अपनी रातों को पुराने संवाद याद करते हुए बिताते हैं और सोचते हैं कि उन्हें क्या कहना चाहिए था.
7. अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं.
6. चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है। यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता हैं.
5. कभी-कभी Morning Sex, रात में किए गए सेक्स से बेहतर होता हैं.
4. लड़कियों को वो लड़के बिल्कुल पसंद नही जो दूसरो की चुगली करते हैं.
3. Youtube पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीज हैं How To Kiss.
2. जो लोग जितना ज्यादा धूम्रपान करते हैं उनके बाल जल्द ही grey रंग के होते चले जाते हैं.
1. एक Amazing Facts ये भी है कि 55% लोग “उबासी” शब्द पढ़ने के बाद उबासी लेना शुरू कर देते हैं.
कृप्या ध्यान दें, आप Facebook पर जितने भी रोचक तथ्य आज की तारीख में पढ़ रहे है वो सभी यही से copy किए जा रहे है….
अगर आपको ये amazing facts in hindi / अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी पसंद आए तो इसके अगले भाग पढ़ना न भूलें, क्योकिं वे भी बहुत जबरदस्त हैं. और हाँ, www.gazabhindi.com इंटरनेट पर अकेली ऐसी हिंदी वेबसाइट हैं जो पिछले 3 साल से Amazing Facts Hindi भाषा में update कर रही हैं. हमें अभी Bookmark करे.
Very nice hindi site
बहोत ख़ूब जानकारी या मिलती हैं -वा वा ?????
Good collection of intersting facts…
Thanks for sharing it with us.
Wow Very Interesting Facts – Very Nice Blog
Visit My Blog Here : http:// hindimind. in
Nice blog . thanks for your pain. we get many intresting fact
cooool
good job
WWE ke bare me fact’s bataiye pls.
WWE ke facts hindi me padne ke liye yha click kare
wa re teri photo chaa gya pura…Keep it up
Very good and very much good
sir taikwando ke bare me jankari cahiye
How to increase hight after 22 year age
21 साल के बाद लंबाई नहीं बढ़ती
Stretching yoga se
Nice facts.beautiful site.
तो भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ??
According to indian gov we dont any national sport.………… so that we promote every sport without partiality
भारत का कोई भी राष्ट्रीय खेल नही है वर्तमान में
Humra rastya khel fir kya h…. Ager hokey nhi to….
मुझे फार्मेसी से रिलेटेड कुछ फैक्ट्स मिलते तो ज्यादा बेहतर होता।।
Gzbhindi bhut acchilagi
very important facts… keep it up bro.
agar India ke agricultural ke bare me aur real fact milty to behatar hota
Gazab Hindi site.
sir some thing about a good sex for ladies who wont like to do
very good
these are so intersting
Superb sir
Bahut aachha jankari diya aapne. .
Sir mujhe genral awareness ka boht craze hai.kafi genral knowledge rakhta bhi hun.but jo jankari aap log provide karwate ho main manta hun ki wo koi aur website provide ni karwa sakti.Hatsssss offf to him…..jisne bhi ye website banayi hai…..duniya ki koi bhi magazine koi bhi bowel itni amzing jaankari ko itne ache se pesh nahin kar sakta…..gd going..god bless to u….this website has a very very bright future…..
I am impresed this site
Very interesting facts …nice site….
Really nice page
The info. Provided is really vry vry useful………
Gajab bhai
Mast stories h yaha par awesome bro
dil garden garden ho gaya sirjee
hamara rastriya khel hokey hi tooo hai
bahut achee jankari milte hai is website par me roj padhta hu or aage bhe padhta rahuga
I am confused in no. 68 point
हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल कैसे नहीं है?
Sir,
Please reply karein
(68) Hockey jab Bharat ka national game nahi hai to kya hai?
kuch bhi nahi
68. हाॅकी भारत का राष्ट्रीय खेल
नही हैं. kya yah sach hain????
ha ye bikul sach hai
All fact are much interesting.. Some facts are unable to believe but can be true.. I enjoyed and learnt. Thanks
I want read technical hindi facts
माना की आपने जो लिखा है वो सब सही है। तो क्या आप मुझे ये बता सकते हो की अगर अपना राष्ट्रीय खेल हॉकी नहीं है तो फिर कौनसा है।
Hockey is not Indian game.
Which is national game?
India ka national game kya hai to for ??
I like it…
nice job
thanks for the information.
Very nice fect
Aap ka yeh article bohut pasand aaya, aur sach kahu to aaj kuch naya sikhne ko mila.. Thank you sir
superb bhi
very nice for lots of search ..
आपने काफी अच्छा पोस्ट लिखा है. ये आपकी पोस्ट काफी युसफुल है. धन्यवाद!
Bahut hi badhiya facts bataye h aapne is article me. Inse mujhe kayi sari nayi baate janne ko mili.
Thanks for sharing this Article with us.
bahut hi badhiya jaankari di hai aapne.. lekin aisa kaise ho sakta hai ki hocky hamara rashtriya khel nahi
WOW AMAZING INFORMATION
Jabardast.
Super information
बहुत ही बढ़िया जानकारी मिल रही है
धन्यवाद
Bahut achi jankari thi
This is the very very nice facts I like facts
Sir aaki site me mujhe har roj kuch na kuch naya milta hai..
Good Information Sir
wow, a huge collection of facts, amazing website, good work thanks
very nice
Good for general knowledge……