कुछ दिलचस्प तथ्य पढ़ने के लिए
Dilchasp Tathya in Hindi
Contents
आज हम आपके सामने पेश कर रहे है कुछ दिलचस्प तथ्य पढ़ने के लिए. ये हमारी Facts Series का 3rd भाग है. हमारे बाकी भाग भी जरूर पढ़े…
1 से 10 तक दिलचस्प तथ्य
1. Twitter का होम बटन एक बर्ड हाउस है. जब आप इसे Join करते हैं तब आप एक अंडा होते हैं। ध्यान दीजिए ट्वीटर का लोगो एक बर्ड है.
2. आप पढ़ते समय जिस फ्लेवर की च्युंगम खा रहे हैं अगर परीक्षा देते समय भी उसी फ्लेवर की च्युंगम को खाएं तो आपको पढ़ी हुई चीजें आसानी से याद आ जाएंगी.
3. America में यदि आप अपनी उम्र के 16 वर्ष पूरे कर चुके हैं तो 60% संभावना है कि आप उस इंसान से मिल चुके हैं जिससे आपकी Marriage होगी.
4. School शब्द प्राचीन काल की ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसका मतलब होता था खाली समय.
5. Russian टीवी पर एक गेम शो में आपको एक कार चुराने के लिए कहा जाता था और अगर आप अगले 35 मिनट तक पुलिस की गिरफ्त में आने से बचे जाते हैं तो चुराई हुई Car आपकी हो जाती थी.
6. दुनिया के सबसे बडे Sperm Bank ने 2011 में लाल बालों वाले लोगों के स्पर्म लेना बंद कर दिया था, क्योंकि लोगों को लाल बाल वाले बच्चे नहीं चाहिए थे.
7. सारी रात जागकर बिताने पर आप 161 कैलोरी जला देते हैं.
8. रात में देर तक जागने वाले लोग जल्दी सोने वाले लोगों के मुकाबले ज्यादा इंटेलीजेंट होते हैं.
9. अगर आप ‘Insomnia’ यानी नींद ना आने की बीमारी से ग्रस्त हैं तो काफी संभावना है कि आप के बचपन में आपके स्लीप पैटर्न में बार-बार खलल पड़ा हो.
10. कम खाने से आपकी उम्र बढ़ने की गति कम हो जाती है और आपकी उम्र लंबी होती है.
11 से 18 तक दिलचस्प तथ्य
11. अगर आप Alarm की घंटी वही रखें जो कि आपके Mobile की Ringtone है तो आपको उठने में आसानी होगी.
12. सच बोलते वक्त हाथ के मूवमेंट्स ज्यादा होते हैं जबकि झूठ बोलने पर हाथ एक ही जगह पर बने रहते हैं.
13. 93 प्रतिशत छात्र Online रिसर्च करते हैं बजाय Library में.
14. 80% लोग अपनी भावनाएं छुपाकर रखते हैं क्योंकि उन्हें यकीन होता है कि लोग उनके दर्द को समझ नहीं पाएंगे.
15. जागने के 5 मिनट के अंदर आप रात में देखे गए आधे सपने भूल जाते हैं और 10 मिनट के अंदर 90 प्रतिशत सपने आप के दिमाग से गायब हो जाते हैं.
16. आदमियों में महिलाओं के मुकाबले ज्यादा छोटी लिखावट पढने की क्षमता होती है जबकि महिलाएं सुनने में ज्यादा अच्छी होती हैं.
17. अगर आप किसी के दाहिने कान की तरफ से मदद मांगेंगे तो आपको मदद मिलने की संभावना बढ जाती है.
18. आलस्य किशोर अवस्था का एक सामान्य लक्षण है और इसे बुरे व्यवहार की श्रेणी में नहीं डाला जा सकता.
आपको हमारी Series का ये 3rd भाग कुछ दिलचस्प पढ़ने के लिए / Dilchasp Tathya 💡 कैसा लगा नीचे कमेंट में बताएँ.
बहुत बढिया
Nice
This page is really very interesting…..good job Admin…..
mai aap ka saara gazab hindi ka post phar chuka hu
gud job