Amazing Facts about Virender Sehwag in Hindi – वीरेन्द्र सहवाग के बारे में रोचक तथ्य
भले ही सहवाग आज टीम का हिस्सा न हों, लेकिन कुछ समय पहले तक उनका बल्ला टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड को बढ़ाने का काम करता आया हैं. सन्यास के दिन पहली बार में तो मुझें विश्वास ही नही हुआ था लेकिन जब देखा तो हर तरफ एक ही खबर थी वीरेन्द्र सहवाग ने कहा क्रिकेट को अलविदा. वीरेंद्र सहवाग का बल्ला जब भी चला विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दिन में ही तारे गिने, इन्वर्टर पर टी.वी. तभी चलता था, जब सहवाग बैटिंग करते थे.
1. सहवाग को इससे मतल़ब नही था कि मैच टेस्ट है या वनडे, उन्हें तो बस आते ही ठोकना होता था.
2. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से नहीं, बल्किं एक फार्मेसी व्यपार के माध्यम से की थी.
3. 1990 में खेलते हुए एक दांत टूट ज़ाने के बाद सहवाग के पिता ने क्रिकेट खेलने से रोक दिया था. लेकिन मां के लाडले ने मां को पहले मनाया और मां ने पिताजी मनाया और यह बैन हटा, जिससे भारत को यह महान बल्लेबाज मिला.
4. क्रिकेट खेलने के शुरुआती दिनों में सहवाग अपने चेतक स्कूटर को ड्राइव करके Practice के लिए जाया करते थे.
5. सहवाग का सबसे प्रिय भोजन खीर है। उन्हें अपनी मां के हाथों की बनी खीर सबसे ज्यादा पसंद है.
6. ज़्यादा अपील करने के चलते सहवाग को पहले ही मैच में बैन कर दिया था.
7. सहवाग को नजफ़गढ़ का नवाब, “मुल्तान का सुल्तान” कह कर भी पुकारा जाता है.
8. क्या आपको पता हैं, कि वीरेंद्र सहवाग भारत के पहले टी-20 कप्तान थे.
9. वीरेन्द्र सहवाग भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को अपना “आइडियल” मानते है.
10. ज़ब सहवाग से पूछा गया कि आप और सचिन तेंडुलकर किस मामले में अलग हैं। तो उनका जवाब था बैंक बैलेंस के मामले में.
11. आप शायद हंसेंगे, लेकिन सच है कि, सिर के बाल जल्दी गंवा देने के बाद सहवाग ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया, और फिर जवानी लौट आई.
12. विरोधी टीम चाहे सभी बाॅलरो को आजमा लेती, लेकिन वो सहवाग ही था जो टेस्ट को भी टी-20 बना देता था.
13. सहवाग अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसने टेस्ट मैचों में दो बार तिहरा शतक जड़ा. सबसे तेज तिहरा शतक बनाने का रिकार्ड भी सहवाग के ही नाम है मात्र 278 गेंदो में 300 रन.
14. सहवाग के अगर एक बार मन में आ ज़ाता था कि छक्का मारना है तो वह छक्का ही मारते थे, चाहे 294 पर ही क्यों न खड़े हो.
15. वीरेंद्र सहवाग ने 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शुरुआती 5 मैचों की शुरुआत चौके से की, और वह भी पहली ही गेंदों पर.
16. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने वन डे करियर में कुल 15 शतक लगाए थे जिनमें से 14 बार भारतीय़ टीम को जीत हासिल हुई थी. इन 15 शतकों में वह 10 बार मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे.
17. बताया जाता है कि क्रिकेट के इस दिग्गज बल्लेबाज ने करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की हैं.
my favorite player
Me to sehwag ka jabra fan hu re
Nice post like this. Amazing fact is rock.
Very nice player
Nice job sir thanx for it
My idol. Only paji.
M.s Dhoni are my favourite player
My fevrate player
Fan no 1
I miss u viru bhai
Bhai Kejriwal ke bare me bhi likho kuch. But yaar likhna Sach Sach. Kabhi Uski hi Tarah kuch bhi likh bol do.
Baap baap hotA he to viru paji sabke baap he