Amazing facts in hindi about Animals । जानवरों के बारे में 20 रोचक तथ्य । भाग 1

Amazing Facts in Hindi about Animals – जानवरों के बारे में 20 रोचक तथ्य

दोस्तों, आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ एक बहुत ही कमाल की पोस्ट. आइए जानते है जानवरों के बारे में… ये इस पोस्ट का 1st पार्ट है आज मैं आपको सिर्फ 20 रोचक तथ्य बताऊंगा. अगले 20 तथ्य 2nd part में बताएँ जाएगे.

1. अगर एक बत्तख के बच्चे ने पैदा होने के 10 मिनट बाद आपको देख लिया तो वो आपको ही माँ समझने लगेगा.

2. एक भूखा चूहा खुद की पूँछ भी खा सकता है.

3. मगरमच्छ 100 साल से ज्यादा जी सकते है.

4. सांप कभी पलक नही झपकाते.

5. जेलिफिश, धूप में विष्पित होने लगती है क्योंकि इसमें 98% पानी होता है.

6. केवल चमगादड़ ही ऐसा स्तनधारी है जो उड़ सकता है.

7. Woodpeckers नाम का पक्षी जिसे हम कठफोड़वा भी कहते है, एक सेकंड में 20 बार चोंच मार सकता है.

8. इंसान का DNA घोंघे से 70% और चिम्पेंजी से 98.4% मिलता है.

9. व्हेल मछली का दिल एक मिनट में केवल 9 बार धड़कता है.

10. Flamingo नाम का पक्षी केवल तभी खाना खा सकता है जब उसका सिर उल्टा हो.

11. एक नर गोरिल्ला, एक दिन में 18 किलो भोजन खा सकता है.

12. सूअर, विडियों गेम भी खेल सकते है.

13. पैदा हुए नए पांडा का वजन के एक चाय के कप से भी कम होता है लेकिन बड़ा होने पर इसका वजन 70 से 100 किलोग्राम हो जाता है.

14. गोरिल्ला, इंसानी जुकाम समेत बहुत सी बीमारी कैच कर लेते है.

15. गिलहरी, लाल रंग को नही देख सकती.

16. लगभग 75% जंगली पक्षियों का जीवन केवल 6 महीने का होता है.

17. हमिंगबर्ड, अकेला ऐसा पक्षी है जो उल्टा उड़ सकता है.

18. Moths जिसे हम पतंगा भी कहते है, का पेट नही होता.

19. पेंगुइन, 24 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तैर सकती है.

20. उद्धबिलाव के दाँत पूरे जीवन में कभी बढ़ना नही छोड़ते.

2 Comments

  1. Sawan July 31, 2017
  2. Salman Ahmad October 23, 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *