मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य व मजेदार जानकारी – Amazing Facts about Human Body in Hindi
यदि आपको इंजेक्शन लगवाते समय ज्यादा दर्द होता है तो सुई लगने से 10 सेकंड पहले थोड़ा से खांस लें. इससे आपको 50% कम दर्द होगा. ये आजमाया हुआ है जी.. चलिए पढ़ते है हमारे शरीर के बारे में 28 मजेदार बातें…
1. चाहे दिन हो या रात जितने समय में आप ‘I Love You’ कहोगे उतने समय में आपकी 20,000 सेल मर जाएगी और इनकी जगह नई पैदा भी हो जाएगी.
2. आपके एक कदम चलने में 200 मांसपेशियों का जोर लगता है.
3. मानव शरीर 230 जगहों से तुड़-मुड़ सकता है.
4. इंसानी खून, पानी से छः गुना गाढा होता है.
5. जाँघ की हड्डी कंक्रीट से भी चार गुना मजबूत होती है.
6. हमारी नाक और कान उम्रभर बढ़ते रहते है यही कारण है कि बूढ़े लोगों के कान लंबे-लंबे होते है.
7. हमारे बाल भी उसी पदार्थ से बने होते है जिनसे नाखून बने होते है.
8. जब हम छींकते है उस समय केवल दिल को छोड़कर पूरी बाॅडी काम करना बंद कर देती है.
9. खाने को मुँह से पेट तक पहुंचने में केवल 7 सेकंड लगते है.
10. जब हम अपने मुँह पर पानी डालते है तब हमारी दिल की धड़कन कम हो जाती है.
11. हमारा गाल अंदर से जिस टिशू से बना हुआ है योनि भी अंदर से उसी टिशू से बनी होती है.
12. जब इंसान ज्यादा टेंशन में होता है तो खून गाढ़ा होने लगता है जिससे खून के थक्के जमने के चांस रहते है. यही कारण है कि ज्यादा टेंशन करने से हार्ट अटैक आता है.
13. सुबह उठने के बाद कई बार जब हमारी आंखो में जो सफेद-सफेद यूरिया जैसा पदार्थ मिलता है उसे ‘आई बूगर्स’ कहा जाता है. ये एक तरह से हमारी आंख द्वारा पेशाब करने जैसा है.
14. यदि कोई इंसान पूरे जीवनकाल में ढाढी न कटवाए, तो यह 13 फीट तक बढ़ सकती है.
15. किसी भी चीज का टेस्ट लेने के लिए उसका मुँह में थोड़ा बहुत पिघलना जरूरी होता है.
16. लिंग से वीर्य छूटने की स्पीड 40 फीट प्रति सेकंड होती है.
17. यदि धरती पर मौजूद सभी जीवों की दौड़ करवाई जाए तो इंसान सबसे लंबे समय तक भागेंगे.
18. यदि आप एक जगह आराम से खड़े हो तो इसमें भी आपकी 300 मसल्स का प्रयोग हो रहा है.
19. हमारा खून एक दिन में 65 बार किडनी से पास होता है.
20. किसी इंसान की डर से मौत इसलिए हो जाती है क्योंकि डरने पर हमारी बाॅडी से बहुत ज्यादा मात्रा में ‘adrenaline‘ रिलीज होता है जो ज्यादा होने पर जहर बन जाता है.
21. जब इंसान रोना शुरू करता है तो वह और भी पुरानी बुरी बातों को याद करने लगता है ताकि थोड़ा और ज्यादा रोया जा सकें.
22. शीशे के सामने खड़े होकर बोलना आपको मेंटली मजबूत बनाता है.
23. एक इंसान 7,000,000,000,000,000,000,000,000,000 एटम से मिलकर बना होता है. (7 Octillion).
24. हमारा शरीर अंधेरे में चमकता है लेकिन जो रोशनी हम छोड़ते है वह हमारी आंखो द्वारा देखी जाने वाली रोशनी से 1000 गुना कम होती है.
25. यदि मानव दिमाग एक कंप्यूटर हो तो यह एक सेकंड में 38 हजार ट्रिलियन ऑपरेशन परफाॅर्म कर सकता है. लेकिन दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर इसका 0.002% ही कर पाता है.
26. पूरे शरीर में केवल दाँत ही ऐसी चीज है जो टूटने के बाद खुद की मरम्मत नही कर सकता.
27. पूरे जीवन में हम सांस के जरिए 20 किलो से ज्यादा धूल-मिट्टी अपने अंदर खींच लेते है.
28. उल्टी आने से 30-35 सेकंड पहले आपका मुँह लार से भर जाता है ऐसा इसलिए होता है ताकि पेट के खतरनाक एसिड से मुँह को बचाया जा सके. और यह एक उल्टी आने का सिग्नल भी है ताकि आप जल्द ही वाॅशरूम वगैरह ढूंढ सके.
So nice knowledge frm gazab post, we feel so good to know several thing frm your side, unbelievable
Nice Sr ji
खाना खाने के नियम के बारे में कुछ बताये जैसे- खाना खाने का सही समय क्या होना चाहिये जिससे हमारे पेट का एसिड का सही उपयोग हो सके etc.
nice infarmetion sir
time machine k bare me rochak tathy btao please
sandar. post.
kharate kyo or. kese aate he ..kya kharte shi ho skte he
Very good honted bhout ke bare me kush bataye
Nice
Hinted please ke bare me bataye