Amazing Law of India in Hindi
भारत के अजीबोगरीब कानून व नियम
Contents
आज ‘National Law Day’ है. ये भारत में हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. आज इसी के खास मौके पर मैं आपको भारत के कानूनों के बारे में ऐसी जानकारी देने वाला हूँ जो अजब-ग़ज़ब हो सकती है, मजेदार हो सकती है और आपका अधिकार भी हो सकती है.
भारत के अजीबोगरीब कानून 1 – 10
1. इंडियन लॉ के The Aircraft Act 1934 के अनुसार बिना पुलिस की प्रमिशन लिये गुब्बारें और पतंग उड़ाना गैरकानूनी है.
2. Indian Sarais Act 1867 के अनुसार आप किसी भी होटल में फ्री में पानी और बाथरूम यूज करने के लिए पूछ सकते है, चाहें वह होटल 7 Star ही क्यों न हो.
3. केरल में तीसरा बच्चा पैदा करने पर 10,000 रूपये का जुर्माना लगता है.
4. The Land Acquisition Act, 1894 के तहत सरकार आपकी जमीन को किसी भी समय खरीद सकती है. आपके ना चाहते हुए भी.
5. सूर्य छिपने के बाद और सुबह सूर्य निकलने से पहले पुलिस महिला को गिरफ्तार नही कर सकती. बहुत ही serious case में अगर गिफ्तार करना ही है तो मजिस्ट्रेट से लिखित में प्रमिशन लेनी होगी.
6. यदि आपके वाहन का दिन में एक बार किसी चीज के लिए चालान हो जाता है तो उसका पूरे दिन दोबारा चालान नही होगा। e.g: अगर आप पर दिन में एक बार हेलमेट ना पहनने का चालान हो गया है तो रात तक आप बिना हेलमेट पहने घूम सकते है.
7. 2011 में Ministry of Women and Child Development ने ये कानून बनाया कि एक अकेला आदमी किसी लड़की को गोद नही ले सकता.
8. Hindu Adoption and Maintenance Act, 1956 के अनुसार किसी विवाहित हिंदू जोड़े के पास यदि पहले से लड़का है तो वह लड़का गोद नही ले सकता यही बात लड़की पर भी लागू होती है.
9. Indian Panel Code के section 309 के अनुसार, आत्महत्या करना कानूनी है लेकिन बच जाने पर 1 साल तक की जेल हो सकती है.
10. आंध्रप्रदेश में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बनने के लिए अच्छे दांत होने चाहिए.
भारत के अजीबोगरीब कानून 11 – 20
11. यदि आप पार्क वगैरह या सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत करते है तो 3 महीने की जेल हो सकती है.
12. यदि पति पत्नी के सेक्स संबंध अच्छे नही है तो इसे कोर्ट में तलाक के लिए सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है.
13. Prevention of Seditious Meetings Act, 1911 के तहत एक डाँस फ्लोर पर एक साथ 10 से ज्यादा लोग नही नाच सकते.
14. Indian Air Force में पाइलट भर्ती होने के लिए आपकी टाँगे 90cm लंबी होनी जरूरी है.
15. यदि रेप करने के बाद लड़के और लड़की की शादी हो जाती है तो लड़के पर से रेप केस हट जाता है.
16. Dentist Act, 1948 के Section 49 के Chapter V के अनुसार सड़क किनारे दाँत निकालना और कान साफ करना गैरकानूनी है.
17. इंडियन लॉ के अनुसार भारत में कोठो पर सेक्स करना कानूनी है लेकिन इस काम के लिए दलाल बनना गैरकानूनी है.
18. Factories Act, 1948 के तहत महिलाओं का रात में फैक्ट्री में काम करना कानून के खिलाफ है.
19. IPC के Section 377 के अनुसार ओरल सेक्स यानि मुँह से सेक्स करना काननून अपराध है.
20. कानून धारा 377 के तहत किसी भी जानवर के साथ अप्राकृतिक सेक्स का दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा हो सकती है.
To be continued….
अगर आपको इनमें से किसी भी भारतीय कानून का प्रूफ चाहिए तो आप ऊपर दिया गया Indian Law ACT सर्च कर सकते है. यदि आपके पास Indian Law in Hindi/भारत के कानून से जुड़ी कोई जानकारी या सवाल है तो कमेंट में बताएँ. आप इस जानकारी को summarize करके कानून व्यवस्था पर निबंध 💡 भी लिख सकते है.
No.14 .. wrong h.. leg 90cm n above honi chahiye wo sirf driver h unke liye.. airforce me jo driving trade me h unke liye h.. not for pilot..
आपको ये बात कहाँ से पता लगी हमें भी बताए
Kaha gaye bhai.
26 nov. Ke baad aapne koi post kyu nhi dali
nahi pilot or tecnical branch dono ke liye leg length 99 cm se above honi chahiye.
iske sath hi sitting height Thai lenght ke liye bhi kuch sanderd hen.
ye bat aap iaf ke medical standerd me dekh sakte hen.
Before posting any legal point you should read twice then only post…your few points are wrong so examine the post and make correction
कुछ प्वाइंट को छोड़कर सभी के साथ Act भी दिया गया है तो आप वो Act गूगल पर सर्च करके उसके बारे में अच्छे से पढ़ सकते है.
14 no pint me pero ki lambai 90 nahi “99” cm honi chahiye..
आपको ये बात कहा से पता लगी प्लीज बताए
sir,
Ye bat indian airforce ke medical standards me likhi hui he.
or me khud iaf ki preparation kar raha hun.
very nice post
Mst h
aapne lagbhag aisi chize batai jo ki mujhe pata nahi thi. meri tarah hazaro logo ko nahi pata hongi. share karne ke liye shurkiya
सूमो पहलवानी के बारे में कुछ लिखो
Good information sir Thanks for sharing
नमस्ते सर,
आपकी per day pageview ya per month pageview की संख्या कितनी है |
Please reply,
आप अम्बेडकर जी पर भी लिखे कुछ
Read Here: B R Ambedkar Facts By GazabHindi
Good morning sir..
Me apke page par regulat visit karta hu.muje apka blog bhut acha lagta he..but one approx. month se app kuch bhi nhi dall rhe ho..sab kuch theek to hena sir..ji…
Bahut din ho gya h sir ji
Naya post nhi dal rhe ho
ankit ji u are really a briliant person and i totally appreciate whatever u are doing it . i really like your post and i gain out much more from your post …. thank u for kind mercey
Maja aa gya bhai
ankit bhai ji yr aj kl ap new post nahi update kr rhe ho kya ……………?
Naya post ka bahut dino se intzar h sir ji
Great post. Its very useful. Thanks for sharing this information.
Please Upload more post
Sir LI – Fi ke bare Mai post banao please
Bahut sachcha post sir ji
Mai roj google me gazab hindi .com search karta hu mujhe roj naye post ka intzaar rhta h .
AbHi apka post last time 26 Nov 17 ko aya h .
Lagbhag 3 mahine ho gaye ek bhi post nhi aya h
So pls post fast ……
Thanks for the information. Aapke post ka kabse intezaar tha.
sir, aapka blog bahut hi accha hai…. aapke article hamesha rochak hote hai… aesi hi acchi posts karte rahiye
Intresting post
Best intresting post