Amazing Facts About Koyal, Cuckoo in Hindi
कोयल के बारे में 12 रोचक तथ्य
कोयल पक्षी की आवाज जितनी मीठी होती है यह उससे कई गुना ज्यादा चालाक होती है. यह दूसरे पक्षियों के घोंसले से अंडे खा जाती है और अपने अंडे उसके घोंसले में रख देती है ऐसे में वह बेचारा पक्षी जाने-अनजाने में Koyal के ही अंडो को से देता है. ये तो हुई इसकी चालाकी की बात.. आइए अब इसके बारे में कुछ और जानकारी ले लेते है।
1. कोयल लगभग 120 तरह की होती है।
2. आधे से ज्यादा कोयल ऐसी है जो दूसरे पक्षियों के घोंसलों में अंडे सेती है.
3. कोयल का भोजन छोटे-मोटे कीड़े ही बनते है. यह ज्यादात्तर बालों वाले कीड़े, सूंडी, झींगे और चीटियाँ खाती है।
4. कोयल कभी जमीन पर नही उतरती. यह हमेशा पेड़ों पर ही रहती है।
5. कोयल का रहने का स्थान जंगल ही है और जंगलों मेंयह लगभग 6 साल जीती है।
6. कोयल की बोली सभी पक्षियों में सबसे मधुर होती है. लेकिन केवल नर कोयल ही आवाज करता है।
7. दुनिया की सबसे छोटी कोयल ‘Little Bronze Cuckoo’ की लंबाई मात्र 6 इंच और वजन इंसान के एक अंडकोष के बराबर है। (approx. 17g).
8. दुनिया की सबसे बड़ी कोयल ‘Channel Billed Cuckoo’ की लंबाई 25 इंच और वजन 630 ग्राम है।
9. कोयल की आवाज निकालने वाली एक घड़ी भी है जिसे ‘Cuckoo Clock’ कहा जाता है. इसका अविष्कार सन् 1730 में ‘Franz Anton Ketterer’ द्वारा किया गया था।
10. Koyal, ‘Antarctica’ को छोड़कर बारी सभी महाद्वीपों पर पाई जाती है।
11. कोयल, झारखंड की राजकीय पक्षी भी है।
12. दुनिया के अलग अलग देशों में कोयल को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. जैसे: फ्रांस में Coucou, हॉलैंड में Koekoek, जर्मनी में Kuckuk, रूस में Kukush-ka, जापान में Kak-ko और भारत में Koel (Koyal).
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट कोयल के बारे में रोचक तथ्य / About Cuckoo, Koyal in Hindi पोस्ट पसंद आई होगी. आप चाहे तो इस जानकारी को summarize करके कोयल पर निबंध / Story of Cuckoo in Hindi 💡भी लिख सकते है।