24 जुलाई का इतिहास । 24 July History In Hindi

History of 24 July in Hindi
24 जुलाई का इतिहास

24 july ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 24 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 205वाँ (लीप वर्ष में 206वाँ) दिन है. वैसे तो 24 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. 1783 में आज ही के दिन वेनेज़ुएला के दिग्गज नेता ‘Simón Bolívar’ का जन्म हुआ था. उन्होनें वेनेज़ुएला, पनामा, ईक्वाडोर, पेरू, बोलिविया और कोलंबिया को स्पेन से आज़ाद करवाया था. बोलिविया देश का नाम इन्हीं के नाम पर रखा गया है।

2. 1897 में आज ही के दिन मशहूर महिला पायलट ‘Amelia Earhart’ का जन्म हुआ था. वो अटलांटिक महासागर के ऊपर अकेले विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट थी. 39 वर्ष की उम्र में प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ते हुए जुलाई 1937 में उनका विमान लापता हो गया था और इसके बाद 5 जनवरी 1939 को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

3. 1937 में आज ही के दिन सदाबहार भारतीय अभिनेता ‘मनोज कुमार’ का जन्म हुआ था. उनका असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी था, दिलीप कुमार की फ़िल्म शबनम देख उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया था. अपने फ़िल्मी करियर में इन्हें शहीद, उपकार, पूर्व और पश्चिम और क्रांति जैसी कई देशभक्ति फ़िल्में दी. इन्हें 1992 में ‘पद्मश्री’ और 2016 में ‘दादा साहेब फाल्के अवार्ड’ से नवाज़ा गया।

4. 1974 में आज ही के दिन महान वैज्ञानिक ‘James Chadwick’ का निधन हुआ था. उन्होनें 1932 में ‘न्यूट्रॉन’ की खोज की थी और 1935 में उन्हें फिजिक्स के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

5. 1980 में आज ही के दिन बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ‘उत्तम कुमार’ का निधन हुआ था. जिस तरह इन डिश सिनेमा में राज कपूर और नरगिस की जोड़ी याद की जाती है, उसी तरह बंगाली सिनेमा में उत्तम कुमार और सुचित्रा सेन की जोड़ी याद की जाती है. बंगाली सिनेमा में उत्तम कुमार को ‘महानायक’ की पदवी दी गई है।

6. 1991 में आज ही के दिन तत्क़ालीन वित्तमंत्री ‘मनमोहन सिंह’ ने भारत को आर्थिक आज़ादी देने वाला बजट पेश किया था. इस बजट के बाद देश में विदेशी निवेश के लिए अर्थव्यवस्था के द्वार खोल दिए गए और परमिट राज को बंद कर दिया गया।

7. 2000 में आज ही के दिन भारत की ‘एस विजयलक्ष्मीशतरंज की पहली महिला ग्रैंडमास्टर बनी थी. 

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 24 जुलाई का इतिहास / 24 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 24 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

3 Comments

  1. manish bishnoi July 26, 2018
    • Ankit Banger October 3, 2018
  2. SAHIL July 26, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *